
भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 800 साल में जिस सनातन धर्म को मुगल शासक
तलवार के जोर से और अंग्रेज तोप-तालीम की दोहरी ताकत से नहीं मिटा सके, उसे मिटाने में भ्रष्ट
और वंशवादी दलों का गठबंधन कभी सफल नहीं होगा।
सोमवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि सनातन धर्म तो सदियों से है और रहेगा, लेकिन इसे
मिटाने की मंशा रखने वाले दल 2024 के बाद अवशय मिटटी में मिल जाएंगे। गठबंधन में शामिल
द्रमुक-नेता उदय गिरि स्टालिन के सनातन धर्म विरोधी बयान के 48 घंटे बाद भी राहुल गांधी, लालु
प्रसाद और नितिश कुमार ने इस पर चुप्पी क्यों नहीं तोड़ी? क्या उदयनिधि के बयान पर बडे़ नेता की
चुप्पी सनातन धर्म को मिटाने के विपक्ष के अघोषित कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का मौन समर्थन है?
उदयनिधि के बाद कर्नाटक के विधायक और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे ने भी हिंदु धर्म को निशाना बनाते हुए टिप्पणाी की है। ऐसे बयान एक धर्म के विरुध्द असहिष्णुता और हेट- स्पीच है, इसलिए इस पर न्यायपालिका को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए।