
अभिषेक कुमार डिजिटल टीम तिलौथु। नौहट्टा, चुटिया थाना क्षेत्र में नावाडीह खुर्द जंगल में एक सियार पागल हो गया है।सड़क पर आने जाने वाले लोगों को काट कर जख्मी कर रहा है। परछा गांव के आमोद चौब, मधुकुपिया के रमेश साह के लड़का को काट कर घायल कर दिया है। मुखिया प्रतिनिधि अरुण चौबे ने बताया कि सड़क पर पैदल चलने वाले को दौड़ा देता है। रेंजर अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।