8444.03 लीटर शराब,22 बाइक,12 चार पहिया वाहन के अलावा ट्रक जब्त
साल 2023 के अगस्त माह में शराब कांड में 236 आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं जबकि
शराब कांड में 22 दो पहिया वाहन जबकि 12 चार पहियावाहन के अलावे शराब के कांड में एक ट्रकॉ,कंटेनर जब्त किए गए हैं। इस तरह से शराब कांड में कारवाई के दौरान पुलिस ने अगस्त माह में कुल 35 छोटे-बडे़ वाहन जब्त किए गए हैं जबकि 1306.6 लीटर
देसी शराब जबकि 7137.43 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए जब्त की गई है वहीं
कारवाई के दौरान मौके पर कुल 1000 लीटर महुआ शराब विनष्ट किया गया है। इस तरह से कुल 8444.03 लीटर शराब जब्त किया गया है। पुलिस अधिक्षक,कैमूर कार्यलय
से प्राप्त आंकडे़ बताते है कि साल 2023 के अगस्त माह में शराब के मामले में कुल 63 कांड प्रतिवेदन किए गए। इसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए कुल 8444.03 लीटर
शराब जब्त किया है वहीं शराब के कांड में कुछ 236 आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। इस बाबत एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया है कि सुबे में शराबबंदी है। लिहाजा दिले में राष्ट्रीय राजमार्ग लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस शराब के विरुद्ध पूरी सख्ती और
मुस्तैदी से कारवाई कर रही है। इसके मद्देनजर लगातार जिले में अभियान चलाए जा रहे हैं
और शराब के विरुध्द कारवाई करते हुए शराब जब्ती के साथ आरोपित भी गिरफ्तार किए जा रहे हैं जबकि शराब ढुलाई में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया जा रहा है।