संजय तिवारी, डिजिटल टीम, सासाराम। भारतीय जनता पार्टी सासाराम ग्रामीण द्वारा मेरा माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत बुधवार को जयपुर गांव में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बंशीधर सेठ एवं संचालन जिला महामंत्री सह विधानसभा प्रभारी अशोक साह ने किया। मुख्य अतिथि जिला के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार की उपस्थिति में हुई। गांव भ्रमण के दौरान गांव के ही शहीद संजय सिंह, शहीद जयप्रकाश सिंह एवं शहीद ललन सिंह के परिवार को जिला अध्यक्ष द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। तथा उनके घर से मिट्टी को अमृत कलश में तथा चावल को प्राप्त किया गया। इसके बाद पोस्ट ऑफिस के पास जयपुर के पास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुशील कुमार ने बताया कि मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी पंचायतों मे चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम देश के लिए शहीद होने वाले वीरों के याद में किया जा रहा है। उनके घर जाकर के उन के परिवार के सदस्यों को पार्टी द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। उनके घर की मिट्टी को अमृत कलश में लेकर भ्रमण करते हुए सभी घर से मिट्टी और चावल इकट्ठा करके जिला कार्यालय में रखा जा रहा है। जिसे 31अक्टूबर को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को खीर खिलाया जाएगा एवं मिट्टी कलश को शहीदो के याद में बनने वाले अमर शहीद पार्क में रखा जाएगा। कार्यक्रम में युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, रेनू गुप्ता, हरिनंदन सिंह, श्रीकांत सिंह, हर्ष नारायण सिंह, सोनू बैठा, अनंत शाह, राहुल कुमार, सूरज सोनी, मनु सोनी आदि कार्यकर्ता ग्रामीण उपस्थित रहे।