
नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद के सहयोगियों को भारत बनाम इंडिया के
विवाद में बयानबाजी न करने की हिदायत दी है। हालांकि उन्होंने सनातन के मुद्दो पर चल रहे विवाद पर तथ्यों के साथ उचित जवाब देने को कहा है।
जी 20 बैठक के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जो अधिकृत है, वही बोलें, सभी को इसमें बोलने की जरुरत नहीं है। प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से इस दौरान वीआईपी संस्कृति से बचने की
भी सलाह दी और क्या करें, क्या न करने के बारे में भी बताया। मंत्रियों के साथ बैठक में दो बड़े संदेश दिए हैं। सुत्रों के अनुसार बैठक में प्रधानमंत्री ने एक तो सनातन के मुद्दे पर तथ्यों के साथ बात रखने को कहा , वहीं भारत बनाम इंडिया के विवाद में बयानबाजी न करने को कहा है।
साफ है कि भाजपा सनातन के मुद्दो पर द्रमुक नेता उदयनिधि के बयान को बड़ा मुद्दा बनाने के मूड में हैं। हालांकि यह साफ किया गया है कि बिना तथ्यों के कोई बात न कही जाए। वहीं वह भारतव इंडिया के मुद्दे पर खुद कोई पार्टी नहीं बनना चाहती है, बल्कि इस पर देश के मूड को सामने लाना चाहिए है।