कोलकाता-नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र बोस ने बुधवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने राष्ट्रवादी नेता के द़ृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के अपने वादे को पूरा नहीं किया।
चंद्र बोस 2016 में भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने 2016 विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा। उन्होंने कहा, जब मैं भाजपा में आया तो
मुझसे वादा किया गया कि मुझे नेताजी सुभाष चंद्र बोस और उनके बड़े भाई शरत चंद्र बोस की
समावेशी विचारधारा का प्रचार करने की इजाजत दी जाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। चंद्र बोस को
2016 में पश्चिम बंगाल भाजपा का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्हें 2020 के संगठनात्मक
फेरबदल के दौरान पद से हटा दिया गया।