
डेहरी के स्थानीय पाली रोड पर यूकों बैंक शाखा का उद्घाटन केंद्र सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने फीता काट कर किया ।
उन्होंने कहा कि बैंक आर्थिक व्यवस्था की रीढ़ है। यूको बैंक 1943 से सम्पूर्ण भारतवर्ष में निरंतर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है । डॉ. कुमार ने सबसे अनुरोध किया कि वो बैंक से जुड़ें और अपना विकास करते हुए देश के विकास में भागीदार बनें ।
बैंक के पटना अंचल के अंचल प्रमुख देबाशिष नायक, मुख्य प्रबन्धक नवीन कुमार, मुख्य प्रबंधक, संगीता कुमारी ,पटना अंचल कार्यालय के अन्य अधिकारी शाखा के स्टाफ सदस्य , स्थानीय कारोबारी व नागरिक भी मौके पर उपस्थित थे।अंचल प्रमुख श्री नायक ने कहा कि बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं । अर्थव्यवस्था और उद्योग की वास्तविकताओं के मद्देनजर बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बैंकिंग की पहुँच को बढ़ाने की जरूरत है । नई शाखा के खुलने से वित्तीय समावेशन को बल मिलेगा । इससे बैंकिंग सेवा की पहुँच को बढ़ावा मिलेगा ।