अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन। कोविड संकट के कारण पिछले साल 14 मार्च से पूरे देश के प्राइवेट औऱ सरकारी स्कूल लगातार बंद रहे। लेकिन राज्य सरकार के नए निर्देश के अनुसार इसे कल यानी 8 फरवरी से खोला जा रहा है। इस दौरान क्लास-6 से 8 तक क्लासेज चलती रहेंगी। इस संबंध में डेहरी के प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले स्थानीय सोन राईजिंग स्कूल में एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डिहरी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद भारती ने की। बैठक में मौजूद जिला सचिव समीर जी और प्रखंड सचिव प्रशांत कुमार ने कोरोना गाइडलाइन के बारे में विस्तार पूर्वक सभी विद्यालय संचालको को बताया। सभी विद्यालय संचालकों को प्रेरित भी किया गया कि वे सख्ती से अपने विद्यालय में इन गाइडलाइंस को पालन करें। जिला महामंत्री अनिल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया । बैठक में डिहरी प्रखंड के सभी विद्यालय संचालक उपस्थित हुए।