प्रदेश में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थम नहीं रही है। ऐसा ही एक मामला नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है जहां, एक बच्चे के जन्म पर मनाई जा रही खुशी तब मातम में बदल गई जब फायरिंग में एक नाबालिग की मौत हो गई।
प्रदेश में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थम नहीं रही है। ऐसा ही एक मामला नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है जहां, एक बच्चे के जन्म पर मनाई जा रही खुशी तब मातम में बदल गई जब फायरिंग में एक नाबालिग की मौत हो गई।
बिहारशरीफ, 11 सितंबर (आईएएनएस)। प्रदेश में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थम नहीं रही है। ऐसा ही एक मामला नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है जहां, एक बच्चे के जन्म पर मनाई जा रही खुशी तब मातम में बदल गई जब फायरिंग में एक नाबालिग की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, विशुनपुर गांव में कमलेश पासवान के चचेरे भाई इंद्र पासवान के यहां एक बच्चे का जन्म हुआ था, उसी खुशी में रविवार की शाम परंपरानुसार आयोजित छट्ठ समारोह में रात्रि भोज का आयोजन किया गया था। इसमें गांव के लोगो निमंत्रण दिया गया था।
इसी दौरान कुछ लोग खुशियों का इजहार करते हुए फायरिंग करने लगे। फायरिंग के क्रम में एक गोली लोगों को खाना परोस रहे नाबालिग को जा लगी। सिर पर गोली लगने के कारण बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे आनन-फानन में बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान उत्तम कुमार उर्फ दिलखुश के रूप में की गई है। इधर, पुलिस उपाधीक्षक शिब्ली नोमानी ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Sign in to your account