विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के फेमस महादेव खोह की जंगल में तेंदुआ आने की खबर मिली है। इस कारण आप पास के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों में भय का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, एक हफ्ते पहले केसिक्स गांव के एक गाय को यह तेंदुआ मारकर खा गया था। इस तेंदुए के बारे में जानकारी मिली थी कि दो दिन पूर्व पास के सतियाण गांव के किनारे वो मौजूद था। पुआल की गांज पर सोए तेंदुए को गांव के लोगों ने देखा तो वो शोरगुल करने पर पास के जंगल में भाग गया।
सतियाण गांव के रहने वाले बलराम पासवान ने बताया कि यह तेंदुआ रात के समय कैमूर पहाड़ी के खिडक़ी घाट, महादेव खोह के अलावा चुन्हट्टा गांव की तरफ दहाड़ मारता रहता है। इससे भयभीत होकर मवेशी जंगल से भागने लग रहे हैं। इस संबंध में रेंजर बृजलाल मांझी ने बताया कि इस तेंदुआ का घर जंगल है और बाहर में वो किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाता है तो वन विभाग द्वारा मुआवजा देने का प्रावधान है।