
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन रोहतास जिला के निजी विद्यालय संचालक शिक्षक सम्मान समारोह में शिरकत करने के बाद पूर्व सभापति एवं नवनिर्वाचित विधान पार्षद श्री अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात किये।और साथ ही निजी विद्यालय के संचालक ने प्राइवेट स्कूल से संबंधित अनेकों समस्याओं पर विस्तृत चर्चा किये। जिला संयुक्त सचिव समरेंद्र कुमार ने कुछ विद्यालयों पर पर आने जाने के रास्ते और सभी विद्यालयों में RO वाटर प्यूरीफायरके साथ वाटर चीलर की भी व्यवस्था कराने की बात कही । साथ ही महामंत्री आनद सिंह ने कहा की सभापति ने आपने जिलाप्रतिनिधि प्रकाश गोस्वामी से कहा की आप सभी संचालको से बैठकर उनकी समस्याओं का आवेदन जितना जल्द हो सके मेरे पास पहुंचाएं ताकि इस कार्य में तेजी लाया जा सके.
संगठन के सचिव प्रशांत कुमार ने कहा कि वॉटर चिल्लर एवं वॉटर प्यूरीफायर की कंपनियों से बात हो गई है जिसका रेट कोटेशन लेकर सभापति के यहां जल्द से जल्द पहुंचा दिया जाएगा ताकि बच्चों को शुद्ध पानी पिलाया जा सके ताकि पानी से होने वाली बीमारी बच्चों को ना हो। सिंह ने सभी विद्यालय संचालको यह आश्वस्त किया और कहा कि रोहतास ज़िला के सभी निजी विद्यालय संचालक की कोई भी समस्या चाहे वह आपका निजी समस्या हो या विद्यालय की समस्या हो बेहिचक होकर बताये आपकी समस्या को यथासंभव दूर करने का प्रयत्न किया जाएगा। सिंह ने कहा कि मैं स्वयं आप सभी के विद्यालय पर आकर आपकी समस्या का अवलोकन करूँगा और उसे हर सम्भव प्रयास कर दूर करने की कोशिश करूंगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद भारती ने कहा कि पूर्व सभापति के जिला प्रतिनिधि प्रकाश गोस्वामी भी उन्हीं की तरह सरल सुलभ एवं मधुर व्यवहार के हैं वो हम सभी का हर समय सहयोग और साथ देते रहते हैं। मौके पर वे भी मौजूद थे।
प्रतिनिधि मंडल में डिहरी प्रखंड के साथ कोचस प्रखंड, दिनारा प्रखंड के सदस्य भी उपस्थित हुए। बैठक में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला संयुक्त सचिव समरेंद्र कुमार ,जिला संयोजक धनेंद्र कुमार जिला महामंत्री सुनील कुशवाहा डिहरी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद भारती, सचिव प्रशांत कुमार, महामंत्री आनंद कुमार, संयुक्त सचिव सुनील पांडेय, अनुज कुमार संयोजक कमलेश कुमार , हरि प्रपन्न शर्मा, संजय कुमार, चितरंजन कुमार, ओमप्रकाश, अखिलेश कुमार, विजय पाल,मनोज चंद्रा के साथ कोचस प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सहित निजी विद्यालय के अन्य संचालक भी उपस्थित हुए ।
