
धनबाद-डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस का सासाराम जंक्शन तक होगा विस्तार
अब जल्द ही गाड़ी संख्या-13305/13306 धनबाद-डेहरी-धनबाद इंटरसीटी एक्प्रेस का सासाराम रेलवे स्टेशन तक का होगा विस्तार। इस ट्रेन के विस्तार हो जाने से सासाराम से धनबाद तक आने-जानेवाले रेल यात्रियों की सहुलियत होगी । इस ट्रेन के विस्तार में अहम भूमिका निभानेवाले पुलिस-पब्लिक हेल्पलाइन टीम के सदस्यों की कड़ी मेहनत आखिर रंग ला ही दी । हालांकि इंटरसीटी ट्रेन के सासाराम तक विस्तार किए जाने की सूचना से रेल यात्रियों के लिए बेहद अच्छी खबर है। रेलवे बोर्ड ने इसकी अधिसूचना भी 4 सितंबर को ही जारी कर दी है। लेकिन रेलवे बोर्ड ने धनबाद-डेहरी ऑन सोन स्टेशन से सासाराम जंक्शन तक विस्तार के लिए पत्र जारी करते हुए पूर्व-मध्य रेलवे जोन के अधिकारियों को धनबाद-डेहरी इंटरसीटी एक्सप्रेस विस्तारित ट्रेन के समय सारणी व संचालित करने से संबंधित दिशानिर्देश दिया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पब्लिक हेल्प लाईन के सदस्यों व सासाराम जंक्शन से धनबाद तक की यात्रा सुगम हो जाएगी व रेल यात्रियों को नए समय सारणी के साथ इंटरसीटी ट्रेन सेवा की सुविधा भी मिलेगी । बता दें कि धनबाद-डेहरी इंटरसीटी फिलहाल डेहरी ऑन सोन व धनबाद के बीच संचालित हो रही है। अब पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन टीम के सहयोग से रेलवे बोर्ड ने सासाराम जंक्शन तक संचालित करने का पत्र जारी किया है।
