
डेहरी आन सोन रोहतास
स्थानीय जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के एनसीसी कैडेट ने 13 बिहार बटालियन एनसीसी ग्रुप के सूबेदार मिक्की प्रसाद के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को रैली निकाली व माइजी कुटिया स्थित तालाब सफाई की । कालेज के प्राचार्य प्रो कमल नयन सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उन्होंने कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता मानव जीवन के लिए बेहद जरूरी है स्वच्छता से ही स्वच्छ समाज और स्वच्छ व्यक्तित्व का विकास होता है रैली में मौजूद कैरेक्टर ने हाथों में स्वच्छता को लेकर बैनर तक की के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास का भ्रमण किया।
इस दौरान एनसीसी कैडेट स्वच्छ समाज बनाना है गांधी जी का यह संदेश स्वच्छ व स्वस्थ रहें अपना देश जैसे नारे लगाते रहे। एनसीसी के समावेशी अधिकारी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स ओं के द्वारा पुनीत सागर अभियान के तहत आज प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के प्रति लोगों को सचेत किया। कहा कि बटालियन एनसीसी औरंगाबाद के कर्नल राजकुमार सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार इस कार्यक्रम को पूरा किया गया। कैडेटो ने माई जी कुटिया स्थित तालाब पर पहुंच सफाई की ।रैली में प्रो फ़रीद आलम ,एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट सच्चिदानंद कुमार ,मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ प्रो कन्हैया कुमार ने जल ही जीवन का नारा दिया और प्लास्टिक का उपयोग न करने को जागरूक किया ।
मौके पर शिक्षकेतर कर्मचारी के महासचिव राधारमण सिंह, विकास कुमार ,संजीव तिवारी प्रो मुकेश संजय प्रो धर्मेंद्र कुमार ,प्रो तरुण कुमार, जितेन्द्र कुमार व एनसीसी के सभी कैडेट्स मौजूद थे ।