डिजिटल टीम, भभुआ (कैमूर)। कैमूर किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले किसानों ने भभुआ में निकाली बिहार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का अर्थी, फूंका पुतला और करा लिया मुंडन। जिला समाहरणालय गेट पर जमकर किया नारेबाजी। एक घंटे तक किया जाम। पुलिस ने किसानों को समझाबुझा कर गेट से हटाया। दरअसल, भारतमाला एक्सप्रेसवे जिले के किसानों का जमीनाधिकृत हो रहा है। पर जमीन का उचित दाम नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर किसानों का एक साल से आंदोलन जारी है।
किसान नेता विमलेश पांडेय और अनिल सिंह का कहना था कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है जिसमे किसानों का जमीन को सरकार अधीकृत कर उचित मुआवजे नहीं दे रही है। जिसके विरोध में गुरुवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का अर्थी निकाल कर पुतला दहन किया साथ ही किसानों ने मुंडन कराया। भभुआ जिला समाहरणालय गेट पर कार्यक्रम किया गया। इससे भी सरकार नहीं सुनती तो भारतमाला एक्सक्सवे निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। नहीं तो जमीन का उचित मुआवजा दिया।
विरोध प्रदर्शन के बाद भभुआ के एसडीएम ने कहा कि जिला समाहरणालय गेट पर बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन पुतला दहन करने और मुख्य गेट को जाम करने के मामले में विधि सम्मत कार्रवाई होगी।