
डेहरी रोहतास एनएच पर तिलौथू थाना क्षेत्र के रामडिहरा स्टेशन पर आज ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सामने से आ रहे ट्रक में टक्कर लगने के कारण यह हादसा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक कुलदीप कुमार रोहतास थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मृतक मेडिकल दुकान का संचालन करता था. इसके दो बच्चे हैं. पिता सेवानिवृत सेना के जवान है. घटना के बाद रामडिहरा में अद्वैत आश्रम के समीप जाम लगाया है. मौके पर रसुलपुर मुखिय़ा अनिता देवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.
रोहतास जिला के अमझोर ओ0पी0 अंतर्गत रामडिहरा के पास सड़क दुर्घटना हुई हैं । जिसमें मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति रूपेश कुमार, सा0-नावाडीह, थाना+जिला-रोहतास की मृत्यु हो गई हैं। मृतक के परिजनों द्वारा सड़क जाम किया गया है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी हैं। इस संबंध में अग्रतर करवाई… pic.twitter.com/o4MVQgwreH
— Rohtas Police (@RohtasPolice) September 15, 2023
