रोहतास के पैक्सो को मिलेगा पेट्रोल पम्प और जन औषधि केन्द्र
डेहरी- रोहतास जिले के डिफाल्टर को छोड़कर सभी पैक्सों की
सूरत बदलने जा रही है। पैक्सों को माला माल करने के लिए सरकार की ओर से एक साथ कई सौगातें दी जा रही हैं। इनमें
पेट्रोल पम्प, वसुधा केंद्र और जन औषधालय के संचालन के साथ
कम्प्युटराईजेशन का काम भी होगा। साल के अंत तक ये सभी
सुविधाएं पैक्सों में बहाल हो जाएंगी। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि योजनाओं का लाभ देने के लिए सभी पैक्सों से आवेदन मांगे गये हैं। आवेदन मिलने के बाद व शर्तो को
पूरा करने वाले पैक्सों को इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
इन पैक्सों में खुलेगा जन औषधि केंद्र: जिला सहकारीता पदाधिकारी के अनुसार रोहतास जिले के पांच पैक्स का चयन
जन औषधि केंद्र के लिए किया गया है। जिन पांच पैक्सों में जन
औषधि केंद्र खोला जाना है, उनकी सूचि फाइनल कर विभागो को
भेज दी गई है। उनमें सासाराम प्रखंड के करसेरुआ पैक्स,डेहरी
प्रखंड के जमुहार पैक्स, अकोढ़ीगोला प्रखंड के मुडियार पैक्स,
बिक्रमगंज प्रखंड के जोन्ही पैक्स व दिनारा प्रखंड के तेनुअज
पैक्स शामिल है। केंद्र संचालन के लिए कमेटी के किसी एक सदस्य को बी फार्मा या डी फार्मा की योग्यता होनी चाहिए।
स्नातक व कंम्प्यूटर विशेषज्ञ बनेंगे प्रबंधक: अब स्नातक व कम्प्यूटर का ज्ञान रखने वाले ही पैक्स प्रबंधक बन पाएंगे प्रबंधक
के रुप में उन्हीं को बहाल किया जाएगा जो पैक्स समेटी के सदस्यों के रिश्तेदार नहीं हों। प्रबंधक की बहाली चार सदस्यीय
समेटी द्वारा की जाएगी। कमेटी में बैंक कर्मी, पैक्स अध्यक्ष व पैक्स कमेटी के दो नामित सदस्य द्वारा किया जाएगा ।पेट्रोंल पंप
खोलने के लिए जरुरी है। सभी पैक्सों से आवेदन देने को कहा गया है। 27 सिंतबर तक आवेदन लिया जाएगा। पैक्सों को पेट्रोंल
पंप खोलने की अनुमती पैक्स के पोषक क्षेत्र में ही दिया जाएगा।
डीसीओ ने बताया कि पेट्रोंल पंप के लिए पैक्सों के पास एक एकड़ से अधिक जमीन होनी चाहिए।
जमीन नेशनल या स्टेट हाइवे के किनारे होनी चाहीए। पेट्रोल
पंप का संचालन पैक्स कमेटी द्वारा किया जाएगा।