
सासाराम (रोहतास) युवा मोर्चा रोहतास की अहम बैठक स्थानीय एक होटल में जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बल्ड डोनेट का कार्यक्रम जो 18 सितंबर को प्रस्तावित है की रूपरेखा पर वृहद चर्चा की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे ऊपर कोई दान नहीं है। इसलिए हम सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस कार्यक्रम का प्रभारी उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह एवं सहप्रभारी महामंत्री सुधीर सिंह को बनाया गया। इस बैठक में युवा मोर्चा जिला रोहतास के सभी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। जिसमें सभी लोगों ने मिलकर एक लक्ष्य रखा की लगभग 100 यूनिट ब्लड डोनेट किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रणव पांडेय, पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रोहतास विशाल देव, युवा मोर्चा महामंत्री सुधीर सिंह, धीरज गुप्ता, उपाध्यक्ष रवि पांडेय, संतोष सिंह, इंद्रजीत सिंह, रौशन सिंह, जिला मंत्री पंकज तिवारी, विकास गुप्ता, मनीष सिंह, कार्यालय मंत्री रामलाल बिंद, सोशल मीडिया संयोजक पुरुषोत्तम गुप्ता, प्रवक्ता चंदन सिंह, प्रवीण रावत, पप्पू गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्रा, सह कोषाध्यक्ष संजय सिंह, आईटी सेल संयोजक डब्लू पासवान, राहुल चौबे, नारद देव, राकेश जी, अमरजीत जी, सनी जी के साथ सभी युवा मोर्चा रोहतास के कार्यकर्ता मौजूद रहे।