
* रालोजपा नेताओं ने केंद्रीय रेल मंत्री व रेल अधिकारियों को साधुवाद दिया
सासाराम (रोहतास) राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं ने धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन सासाराम से शुरू किए जाने पर केंद्रीय रेल मंत्री एवं रेल विभाग के अधिकारियों को साधुवाद दिया है। सांसद छेदी पासवान ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को झंडा दिखाकर अपराह्न 3 बजकर 25 मिनट पर रवाना किया। साधुवाद देने वालों में रालोजपा के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिंटू, महिला सेल के प्रधान महासचिव कुमारी शकुंतला सिंह अधिवक्ता, वरीय उपाध्यक्ष सह कार्यालय प्रभारी संतोषी देवी ,लेबर सेल के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह अधिवक्ता, उपाध्यक्ष जी डी शर्मा, रामबचन सिंह अधिवक्ता नोटरी, जिला प्रवक्ता राजेंद्र पासवान, गौतम ऋषि और रेलवे अधिकारियों सहित दर्जनों नेताओं ने सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचकर चालक को फूल माला देकर जोरदार स्वागत किया।
