
डिजिटल टीम, भभुआ. भभुआ् से बाजार करने आ रहे एक व्यक्ति की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों मे चीख पुकार मच गया. मामला भभुआ चैनपुर रोड सारंगपुर मोड़ के पास की है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद भभुआ के जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल पहुंचे. कहा कि भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी विनोद गोंड के परिजनों को मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे.
जानिए पूरी घटनक्रम
अपने गांव से भभुआ बजार करने के लिए ट्रेक्टर से आ रहे थे मृतक. इसी क्रम में भभुआ सरंगापुर मोड़ के पास तेज रफ्तार दूसरे ट्रेक्टर चालक ने इनके ट्रेक्टर में सटा कर ओवर टेक करने का प्रयास किया. जिसमें एक ट्रेक्टर अनियंत्रित होने से चाट में पलट गई. इस दौरान घटनास्थल पर मृतक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के बाद मृतक को बाहर निकाला गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गईपुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.