
पार्थसारथी पांडेय, संवाददाता, बिक्रमगंज (रोहतास)। बिक्रमगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन राम के निधन की खबर मिलने के बाद स्वास्थकर्मियों, स्थानीय समाजजेवियों और डॉक्टरों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनका निधन रविवार की शाम आरा में उनके घर पर हो गया था। पिछले 6 साल से वे यहां कार्यरत थे। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि डॉ राम नारायण राम की कार्यप्रणाली और उनके समर्पण को याद किया। लंबे समय से बीमार चल रहे चिकित्सा पदाधिकारी को श्रद्धांजली देने के लिए सोमवार को अस्पताल परिसर में शोक सभा हुआ। इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए लोगों ने प्रार्थना की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शोक सभा में उपाधीक्षक डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, डॉ धीरेंद्र नारायण ,डॉ बीना रानी ,डॉ मुस्ताक आलम ,डॉ शोएब इमाम ,डॉ अमित यादव ,डॉ सरफराज आलम ,प्रधान लिपिक हसनैन अख्तर ,स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ,प्रणव कुमार ,सरोज कुमार ,रंगजी सिंह ,संगीता कुमारी सहित एसडीएच एवं पीएचसी के पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे ।