
बिहार के रोहतास जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी सोशल मीडिया BUZZ सीमा कुशवाहा पूरे बिहार में काफी चर्चित हैं. उनके फैन्स और प्रशंसको की संख्या काफी ज्यादा है. बिहार के रोहतास जिले के सासाराम मे टोयोटा की नई कार “टोयोटा रूमियन” का उद्घाटन सीमा कुशवाहा ने किया. इस मौके पर बुद्धा टोयोटा के प्रबंध निदेशक परेश कुमार भी शामिल हुए. उन्होने कहा टोयोटा रुमियन कार 1.5लीटर k सीरीज के पेट्रोल इंजन मे भी उपलब्ध है.
बिक्री प्रबंधक अमितेश कुमार ने बताया कि यह कार बहुत प्रतीक्षित और शानदार फंक्शन्स और सुविधाएँ से लैस है। यह निश्चित रूप से गाड़ी शौकिनों और टोयोटा प्रेमियों के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प साबित होगा। इस मौके पर सत्येंद्र दूबे, कुणाल सिंह, प्रभात कुमार, अमित कुमार, सूरज कुमार भी मौजूद थे.