
झारखंड में अभी तीन दिन होगी बारिश:आज रांची समेत राज्य के इन इलाकों में होगी बारिश, जारी किया गया है येलो अलर्ट
झारखंड के कई जिलों में बारिश हो रही है। राजधानी रांची में भी सुबह आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने पहले ही येलो अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में बना निम्न दबाव क्षेत्र का असर बताया औऱ कहा है कि राज्य के कई हिस्सों में अभी 22 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है। कई जगहों पर वज्रपात भी होगा इसे लेकर अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है।
झारखंड के कई हिस्सों में बारिश
राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे की ताजा स्थिति समझने की कोशिश करें लातेहार में 57.4 मिमी बारिश हुई। तिलैया में 43.0 मिमी, पालगंज में 38.0 मिमी, नंदाडीह में 22.2 मिमी, बोकारो में 18.0 मिमी, धनबाद में 11.2 मिमी । राज्य में मानसून 34 फीसदी कमजोर हुआ है।
आज किन इलाकों में होगी बारिश
20 सितंबर को रांची और आसपास के जिले समेत कोल्हान के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ – साथ बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
क्या है वजह
झारखंड में मौसम का यह असर बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव के क्षेत्र बनने की वजह से हो रहा है। अगले तीन दिन पूरे राज्य में बारिश होगी। सबसे अधिक बारिश साहिबगंज में हुई है। साहिबगंज के बाद गोड्डा में अच्छी बारिश हुई । गोड्डा में अभी सामान्य से 5 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
…