
शिवनारायण सिंह यादव की मुर्ती के अनावरण की तैयारी के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया । यह बैठक शिवनारायण सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के अध्ययक्ष सुग्रीव सिंह की अध्यक्षता में बी.पी.मंडल स्मृति संस्थान के परिसर में सम्पन्न हुई।बैठक में अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मुर्ती अनावरण के 2 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को गाँधी जयन्ती के अवसर परपुर्व लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार के द्वारा किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए निमंत्रणकार्ड, एवं होडिंगलगाने का निर्णय लिया गया। जिले के सभी विधायकों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में जन अधिकारपार्टी के पुर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश रंजन ऊर्फ पप्पु यादव के प्रोग्राम की दूरभाष द्वारा जानकारी प्राप्त हुई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वश्री कन्हैया प्रा. सिंह अध्यक्ष जिला कांग्रेसश्रीमती सीता यादव, लाल साहेब सिंह, सत्यनारायण स्वामी, डी.डी यादव , अरविन्द यादव, जी.एम. अंसारी मृत्युजय सिंह कामेश्नर सिंह, गिरधर सिंह, बहादुर सिंह, शिवमुनि सिंह इत्यादी लोग उपस्थित रहे।