डेहरी-ऑन-सोन। दवा व्यवसाई सुदीप बोस की पत्नी मौसमी बोस को अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार देर रात नील कोठी में गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। उनके परिवार के लोगों ने बातचीत में कहा कि सुदीप पर दो महीने पहले अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था। इस मामले में पुलिस अगर तत्पर होती तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती। इस घटना के बाद मृतका के पति ने कहा कि उनपर पहले भी 1 दिसंबर को जानलेवा हमला हुआ था। उन्होंने जिले के तत्कालीन एसपी को एक आवेदन देकर दुकान के विवाद के मामले में परमानंद सरावगी और उनके बेटे दीपक सरावगी पर हमला करवाने का आरोप लगाया था।
इसके बावजूद पुलिस की तरफ से इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने का परिजन आरोप लगा रहे हैं। इस घटना के बाद दवा व्यवसाय करने वाले दुकानदारों औऱ बंगाली समुदाय के लोगों में भय है। मृतका के घर में उनके पति के अलावा दो बच्चे हैं।
मेडिकल दुकान बंद कराकर लौट रही थी घर
दरअसल, मंगलवार देर रात को थाना चौक स्थित बोस मेडिकल को बंद कराकर दवा व्यवसाई सुदीत बोस की पत्नी मौसमी अपने घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घटना के बाद लोग मृतका को जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में जांच जारी है। अब तक आधा दर्जन लोगों से पूछताछ हुई है।
पुलिस सीसीटीवी फूटेज की कर रही है जांच
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आस पास के घऱों के पास कई सीसीटीवी कैमरों की फूटेज की जांच की है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि इस मामले में संलिप्तता के कई क्लू मिले हैं। जिसके आधार पर जल्द ही हत्या की इस घटना में शामित अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी आशीष भारती ने कहा कि इस मामले में लगातार पूछताछ जारी हैं। एसपी ने इस मामले में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में नहीं बख्शने की बात कही है।