
भारतीय जनता पार्टी,सासाराम नगर(उ.) द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पखवाड़ा के अंतर्गत पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद के नेतृत्व व नगर अध्यक्ष संदीप कु. सोनी,निवर्तमान नगर अध्यक्ष व मंडल प्रभारी डॉ.शिवनाथ चौधरी व जिलाउपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक की उपस्थिति में सासाराम सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में फल वितरण किया गया।
विदित हो की भाजपा के सतत् सक्रिय वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक श्रीवास्तव का भी सुफल संयोग से आज जन्मदिवस है जिसकी खुशी और उत्सवी परिवेश को सेवा-भाव के रुप में फल वितरण किया गया।
इस अवसर पर सासाराम नगर के कार्यकर्ताओं कुमार दीपक श्रीवास्तव,अरुण कांस्यकार, रजनीश वर्मा,सुरेन्द्र पांडेय,रामअवधेश सिंह, मंटू पासवान, रामजी महतो, उज्जवल श्रीवास्तव, राजेश कुमार, बनारसी सोनी, संजय कुमार,सुजीत गोंड, बजरंगी कुमार,यश उपाध्याय, सन्नी श्रीवास्तव, अजीत सिंह, सतीश श्रीवास्तव, कपील देव चौधरी, अभिजीत श्रीवास्तव आदि ने अपनी सहभागिता प्रदान की।