वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी के दौरा किया, यहां उन्होंने 1,115 करोड़ रुपये की लागत के 16 अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया। काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भी हिस्सा लिया। इससे पहले पीएम ने एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी। जिसे 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इसके बाद महिला आरक्षण बिल पर महिलाओं के आभार कार्यक्रम को संबोधित किया।
काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में पीएम मोदी ने कहा अब यहां काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। बड़े सांसद ज्ञान प्रतियोगिता भी बनारस के शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्तर पर आयोजित की जाए। साथियों काशी के बारे में सबसे ज्यादा काशी के ही लोग जानते हैं और यहां का हर व्यक्ति हर परिवार को सच्चे अर्थ में काशी का ब्रांड एंबेसडर है। यहां शुरू करो यात्रा धाम होता है । आज के युग में उत्तम गाइड बहुत आवश्यक है और गाइड प्रतिभावान हो। जानकारी के संबंध में परफेक्ट हो। मैं चाहता हूं मेरी काशी का दुनिया में डंका बजे।