नई दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार देश के मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कामयाब नहीं होने देंगे। कांग्रेस नेता ने आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के अच्छा प्रदर्शन करने का विश्वास जताया।राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस मध्य प्रदेश, छतीसगढ़ और तेलंगना विधानसभा चुनाव जीत रही है, और राजस्थान में बेहद करीबी मुकाबला हो सकता है। असम में आयोजित एक सम्मेलन में राहुल ने लोकसभा में बसपा नेता दानिश अली के बारे में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणियों को लेकर पैदा हुए विवाद भी उल्लेख किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जाति जनगणना की मांग से ध्यान भटकाने को ऐसे हथकंडे अपनाती है। उन्होंने यह भी कहा कि एक देश एक चुनाव की अवधारणा का उद्देश्य भी लोगों का
ध्यान असल मुद्दों से भटकाना है।