
प्रमोद कुमार, डिजिटल टीम, भभुआ। कैमुर जिला मुख्यालय भभुआ में बीते मोहर्रम के बाद अब कोई भी इस्लामिक पर्व पर जुलूस नही निकाली जा रही है। बज्मे मुस्तफा कमिटी ने पहले चेहल्लुम और अब पैगम्बर मुहम्मद साहब की जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी पर्व पर जुलूस नहीं निकालने का फैसला लिया गया है।
वहीं रमजान अंसारी ने बताया कि बज्मे मुस्तफा कमिटी के सदर साहबान राईन की अध्यक्षता में बैठक की गई जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व नही मनाया जाएगा, उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस दोनों हम लोगों के साथ अन्याय व दुर्व्यवहार कर रही है जिसको लड़ाई झगड़ा से कोई वास्ता नहीं उन्हें भी फंसा दिया गया है प्रशासन के द्वारा कई बार आश्वासन दिया गया लेकिन निर्दोष लोगों को राहत नहीं दी जा रही है। इस दौरान असलम खान,शहबान राइन,अमजद अली, नाज कैमुरी समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।