
भभुआ सिविल कोर्ट में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। जिसका शुभारंभ आज राधेश्याम शुक्ल जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर के द्वारा किया गया। जिला जज ने कोर्ट परिषर में झाड़ू लगा कर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुरुआत कर जिलावासियों से स्वच्छता का अपील किया।जिला जज ने बताया कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 के बीच वार्षिक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरू किया गया जिसका शुरुआत महात्मा गाँधी जी के जन्मदिन पर 2 अक्टूबर 2014 से स्वच्छ अभियान कि शुरुआत हुई।राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने आस पास के स्वच्छता बनाने को लेकर लोगो को शिक्षा दिया था जिसके बाद पूरे भारत में स्वच्छता अभियान कि शुरुआत किया गया।स्वच्छता से हमारे समाज गाँव परिवार दफ्तर स्वच्छ रहता है,स्वच्छता का मतलब सिर्फ सफाई ही नहीं है बल्कि कचड़े को इकठ्ठा कर उसे फेकना,आस पास पेड़ लगाना जिससे हमें स्वच्छ ऑक्सीजन मिल सके।पर्यटन क्षेत्र में भी बढ़ावा के साथ स्थल का साफ सफाई भी जरूरी है,हमे अपने दैनिक जीवन में भी स्वच्छता का हिस्सा बनना चाहिए जिससे हम स्वच्छ रहे।जिला जज ने अपने कोर्ट के सभी कर्मियों के साथ जिलावासियों से अपील किया कि स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान में शामिल होकर स्वच्छता में हिस्सा ले जिससे हम स्वच्छ रहेंगे।