
धनंजय कुमार आमोद
गिद्धौर। थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत के बभनी तालाब में अहले सुबह एक 15 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। मृतक रतनपुर पंचायत के भौराटांड़ गांव निवासी संजय भुइयां का15 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया जाता है।घटना को लेकर भौराटांड़ एवं आसपास के ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि मृतक सूरज गांव के ही अपने दो दोस्तों अर्जुन मांझी एवं मुस्कान मांझी के साथ पतसंडा के बभनी तालाब में कर्मा पर्व को ले कमल का फूल तोड़ने गया था, की इसी दौरान सूरज गहरे पानी में चला गया, वहीं घटना के वक्त अर्जुन व मुस्कन सूरज को बचाने का प्रयास करने लगे लेकिन तालाब के पानी के अत्यधिक गहराई में चले जाने से सूरज की मौत हो गयी।
इधर तालाब में किसी बालक के डूबने की घटना को ले ग्रामीणों द्वारा इसकी सुचना प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार को दी गयी। सुचना मिलते ही दल बल के साथ गिद्धौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीण की मदद से डूबे हुए बालक को कड़ी मशक्कत कर तालाब से निकाला। इधर मृतक के शव को निकाले जाने के बाद थाना पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है व मामले की छानबीन जारी है।