डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। डिहरी नगरपरिषद के वार्ड 35 स्थित छोटी लाईन मेही आश्रम के पास रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नप साफ सफाई पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दे रहा है। नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। इस कारण लोग गंभीर रुप से बीमार होने का खतरा बढ़ रहा है। मलेरिया और डेंगू के बढ़ते खतरे के बीच इस तरह की लापरवाही लोगों की समस्या बढ़ा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्वाचित प्रतिनिधि का लोगों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। लगातार बारिश होने के कारण स्थिति और गंभीर होती दिखती है। लोगों का कहना है कि नाला का निर्माण नहीं होने से सभी परेशानी बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि नगर परिषद का इस इलाके के समस्या को सुलझाने पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं है। अभिषेक कुमार, विनोद गुप्ता और दीपक चौधरी ने नगर प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। ताकि लोगों को इस दुर्गती से मुक्ति मिल सके।