नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों में 51,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मचारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किये. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने शासन में प्रौधोगिकी के बढ़ते उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी योंजनाओं में प्रौद्योगिकी के उपयोग से भ्रष्टाचार और जटिलताओं पर अंकुश लगा है तथा विश्वसनीयता और सुविधा में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्ष में हमारी नितियों ने बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रास्ता तैयार किया गया है. सरकार ने मिशन मोड़ पर नितियों को लागु किया है. सरकार के हर स्तर पर योजनाओं की मॉनिटरिंग हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह खुद भी प्रगती प्लेटफॉर्म के द्वारा परियोंजनाओं की स्थित पर नजर रखते हैं. उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को नागरिक- प्रथम की भावना से काम करने की सलाह दी और युवाओं से शासन में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए कहा. उन्होंने कहा की नये भारत के सपने बड़े हैं और अंतरिक्ष से लेकर खेलों तक लड़कियों की मौजूदगी बढ़ रही है.