अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। आरएलएसपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम ने बिहार सरकार के दलित मंत्री जनक राम के उनने कार्यालय पर पहुंचने के बाद चपरासी से स्वागतर कराने पर कड़ी निंदा की है। आरएलएसपी नेता का मानना है कि यह पूरी तरह लोकतंत्र का आपमान और संविधान की मर्यादा का हनन है। उन्होंने विभाग के सचिव के खिलाफ बिहार सरकार से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में अधिकारी जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं। दलित समुदाय के नेताओं के साथ इस तरह का बर्ताव साफ तौर पर दिखाता है कि नीतीश सरकार इनकी सबसे बड़ी विरोधी है।
नहीं बर्दाश्त किया जाएगा मर्यादा का हनन
पूर्व विधायक ने कहा कि इस तरह का मामला सामने आने के बाद साफ दिख रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार महादलित और दलित समुदाय का हितैषी होने का केवल ढिंढोरा पीट रही है। जबकि उनके अधिकारी मंत्रियों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपमान लोकतंत्र में कतई स्वीकार नहीं है।