
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की जिला इकाई द्वारा देश के युवाओं द्वारा शौर्य एवं पराक्रम के साथ देश की सुरक्षा के लिए जान देने वाले वीर योद्धाओं के स्मृति में देशभर में शौर्य पराक्रम यात्रा निकाली गई जिसका एक दल माता मुंडेश्वरी की पावन धरती से निकाली गई जिसका संचालन महामंडलेश्वर तारा चंडी पीठाधीश्वर संत श्री अंजनेश जी महाराज के प्रतिनिधित्व में आगामी 8 अक्टूबर को पटना में होने वाले कार्यक्रम के लिए यात्रा संचालन किया गया।
जिसमें यात्रा संचालन प्रमुख अरविंद आर्य, जिला कार्यक्रम प्रभारी रामायण शास्त्री, विश्व हिंदू परिषद महामंत्री अमित टिंकल, समाजसेवी ट्विंकल तिवारी अनुपम पांडे भाजपा पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे सहित अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने जय श्री राम की जय घोष से यात्रा संचालन किया गया ।