
अकोढ़ी गोला- साइकिल पर प्लास्टिक की बोरी में भरी बोदी में छुपाकर लायी जा रही 20 लीटर महुआ शराब के साथ पुलिस ने एक धंधेबाज को चांदी गेट के पास से धर दबोचा। धंधेबाज प्रतिदिन वाहन चेकिंग से बचने के लिए साइकिल से महुआ शराब लाकर उसकी सप्लाई करता था। थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि शराब माफिया हनुमानगढ़ी विदेशी टोला निवासी मुटूर कुमार हरी सब्जी के अंदर महुआ शराब को छुपाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाता था साइकिल पर लदी बोरी में हरी बोदी को देख उसे खरीदने के लिए पहुंचा तो उसके अंदर रखी महुआ शराब मिली। साइकिल, सब्जी व शराब को जब्त करते हुए धंधेबाज को दबोचा गया।