पश्चिम सिंह भूम के कोल्हान जंगल में गुरुवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए तीन लैंडमाइंस विस्फोट में कोबरा 209 बटालियन के जवान राजेश कुमार शहीद हो गये जबकि इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह गंभीर रुप से जख्मी हो गये। हालांकि, दोनों को एयर लिफ्ट कर रांची ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान राजेश ने दम तोड़ दिया। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सली नेताओं के छिपे होने की सूचना के बाद से लगातार कोल्हान जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को तुम्बाहाका एवं सरजोमबुरु के बीच पहाड़ी पर दोपहर लगभग सवा बारह बजे ऑपरेशन चल रहा था। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछायी गयी लैंडमाइंस विस्फोट की जद में दोनों आ गये, जिसमें गंभीर रुप से जख्मी हो गये। इसके बाद दोनों को त्तत्काल रांची ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान जवान राजेश कुमार ने दम तोड़ दिया। एसपी ने बताया कि घटना से पुर्व सुबह में सर्च ऑपरेशन के दौरान टोंटो थाना क्षेत्र के ही तुम्बाहाका गांव के पास पहाड़ी से नक्सलियों द्वारा लगाये गये दो आईईडी बम और एवं 31 स्पाइक होल व 250 स्पाइक बरामद हुए थे।