बोकारों में शुक्रवार को अवैध निर्माण हटाने गई बोकारो स्टील के नगर सेवा विभाग की टीम पर ताबड़ तोड़ अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। इसी दौरान पथराव में नगर सेवा विभाग के जीएम एके सिंह के अलावा आधा दर्जन होमगार्ड घायल हो गये। अतिक्रमणकारियों ने कंपनी के चार वाहनों को भी शिशे तोड़ दिये। प्रबंधन ने इस मामले में प्राथमिकी के लिए सेक्टर चार थाने में आवेदन दिया है।मामला बोकारो जेनरल अस्पताल के पास का है। प्रत्यक्षदर्शियों माने तो दोपहर करीब 12 बजे से अतिक्रमण हटाने को टीम सेक्टर 4 थाने के पास गई थी। टीम को पता चला था कि बोकारो जेनरल अस्पताल गोलबंर के समीप अवैध निर्माण चल रहा है। बताया जा रहा है कि टीम के सदस्यों ने जैसे ही अवैध निर्माण गिराना शुरु किया तभी अतिक्रमणकारियों ने ताबड़ तोड़ पथराव करने लगे। हालांकि तब तक प्रबंधन ने अवैध रुप से बनाए जा रहे कमरे को धड़ाधड़ गिरा दिया था। हालात गंभीर देख नगर सेवा विभाग की टीम वापस लौट गई। प्रबंधन का कहना है कि 12 सितंबर को भी इस निर्माण को तोड़ा गया था। इसके बाद भी फिर से कमरा बनाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने के बाद टीम पहुंची थी। अस्पताल और थाने के पास अतिक्रमण कर कई झोपड़ियां बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इनमें बोकारो स्टील की ही बिजली चोरी कर प्रयोग की जाती है। यहीं के पानी का प्रयोग भा अतिक्रमणकारी करते हैं। चौक-चौराहों पर लगी बीजीएच की ग्रिल व अन्य सामग्री भी चोरी हो रही है। इसलिए अवैध बस्तियां हटाना प्राथमिकता है।