
बापू व शास्त्री जी के जन्मदिवस व अपने स्थापना दिवस पर सोन कला केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मान पाकर खिल उठे प्रतिभावान लोगों के चेहरे
शहर के पाली रोड में सोमवार को जिला स्तर पर हर क्षेत्र के प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन व अपने चौथे स्थापना दिवस पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था सोन कला केंद्र द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में सम्मान पाने वालों के चेहरा प्रतिष्ठित सम्मान को पाकर खिल उठे. कार्यक्रम का दीप प्रचलित कर उद्घाटन करते हुए सोन कला केंद्र के संरक्षक मंडल के सदस्य प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.बी. प्रसाद, डेहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक इं. सत्यनारायण सिंह व सन बीम पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव रंजन सिंह उर्फ पन्नू जी ने कहा कि प्रतिभा किसी बात के लिए मोहताज नहीं होती. प्रतिभावान लोगों का सम्मान कर आज हम अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं. हमारी संस्था सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों को भी बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयत्नशील है. आगे भी हम समाज के उत्थान के लिए लगातार काम करते रहेंगे.
इस मौके पर खेल जगत से जुड़े बिहार क्रिकेट संघ के पैनल अंपायर व भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तकनीकी पदाधिकारी के रूप में कॉमनवेल्थ गेम्स में कार्य करने वाले गौरक्षणी सासाराम निवासी विनय कृष्णा को पूर्व विधायक इं. सतनारायण सिंह द्वारा, जैविक खेती को बढ़ावा देते हुए कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सासाराम के युवा किसान दिलीप कुमार सिंह को मीडिया प्रभारी मुकेश पांडेय द्वारा, राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित मध्य विद्यालय शिवगंज के प्रधानाध्यापक संजय कुमार को शिक्षाविद राजीव रंजन सिंह उर्फ पन्नू जी द्वारा, संगीत के क्षेत्र में परचम लहराने के लिए गायिका प्रीति सिन्हा को कुमकुम प्रकाश द्वारा, राजू सिन्हा को संस्था के उपाध्यक्ष नंदकुमार सिंह द्वारा, कुमार वीरेंद्र को संस्था के कोषाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह द्वारा, रीना कुमारी को प्रीति सिन्हा द्वारा व पिंटू दिलवाले को इंजीनियर महेंद्र राम द्वारा मेमोंटो, अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. संझौली की रहने वाली शिक्षिका पूनम कुमारी को किताबी व बेसिक शिक्षा के अलावा बाल यौन शोषण व साइबर क्राइम को लेकर लड़कियों के बीच जागरूकता फैलाने, शिक्षक दिवस पर राज्य सरकार से सम्मान पाने व पांच हजार स्कूली लड़कियों को प्रशिक्षण देने के लिए उनकी माता फुलझारी देवी व सासू मां कलावती देवी के साथ मंच पर संस्था के सदस्य रत्ना सिन्हा द्वारा, अकोदी गोला प्रखंड के बाँक ग्राम निवासी कुमारी पूजा राज के द्वारा निट क्वालीफाई करने पर उनकी माता संगीता कुमारी व पिता संतोष कुमार के साथ उन्हें मंच पर संस्था के संरक्षक डॉ. एस.बी. प्रसाद व सदस्य डॉ. रीना द्वारा, फिल्म जगत में परचम लहराने के लिए संस्था के सचिव सत्येंद्र गुप्ता, उनकी धर्मपत्नी सुधा गुप्ता व हर्ष सिन्हा, उनकी माता रत्ना सिन्हा को डॉ. एस.बी. प्रसाद व सदस्य संगीता श्रीवास्तव द्वारा, निट क्वालीफाई किये शहर के युवा आदित्य कुमार साहू व उनके पिता संजय कुमार को जगनारायण पांडे जी द्वारा, तिलौथू के महाराजगंज की रहने वाली इंडियन ओपन जैवलिन थ्रो में देश भर में तीसरा स्थान पाकर कांस्य पदक जीतने वाली निशि कुमारी की अनुपस्थिति में उनकी माताश्री सरिता देवी को संस्था की सदस्य सुधा गुप्ता द्वारा, औरंगाबाद के रहने वाले प्रतिष्ठित यंग साइंटिस्ट इंडिया में ग्रैंड फाइनलिस्ट बनकर बिहार का नाम रौशन करने वाले एस.बी. बी चंद्रा की अनुपस्थिति में उनके दादा विनय कुमार सिन्हा, माता निभा सिन्हा व पिता सूर्यकांत सिन्हा को सलाहकार समिति के सदस्य चंद्रगुप्त मेहरा व प्रीति सिन्हा द्वारा व फुटबॉल की दुनिया में अपना परचम लहराने वाले शहर के बारह पत्थर मोहल्ला निवासी नौशाद आलम उर्फ गुड्डू जी की अनुपस्थिति में उनके भाई शकील आलम को मेमोंटो, अंग वस्त्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान आयोजित संगीत की मधुर धुन ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया धन्यवाद ज्ञापन जय प्रकाश मौर्य ने किया।