
हाजीपुर- पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक तरूण प्रकाश एक अक्टूबर से रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का कार्यभार देखेंगे। विदित हो कि बीते 30 सितम्बर को अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक/ पूर्व मध्य रेल के पद से सेवानिवृत हो गये तथा उन्हें पूर्व मध्य रेल द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी। तरुण प्रकाश भारतीय रेल सिगनल इंजिनियरिंग सेवा के 1988 बैच के एक ख्याती प्राप्त अधिकारी हैं। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि श्री प्रकाश आईआईटी, रुड़की से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन में बी. टेक. तथा आईआईटी ,दिल्ली से कम्प्यूटर साइंस में एम.टेक.की शिक्षा प्राप्त की है। जीएम बिकन्नी मेलॉन एवं आईएसएम, हैदराबाद से प्रबंधन के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। साथ ही विभिन्न अध्ययन के क्रम में मलेशिया एवं सिंगापुर भी जा चुके हैं। बता दें कि पूर्व में वे मध्य रेल में ही प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर,उतर रेलवे में प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं मुख्य संचार इंजिनियर तथा मुरादाबाद मंडल में मंडल रेल प्रबंधक के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।