
सोन नदी के बालू घाटों पर खनन के लिए एक वर्ष पूर्व निकाली गई निविदा में सफल कंपनियों को 15 अक्टूबर से खनन के लिए अनुमति मिलने की प्रक्रिया जारी है। इसमें से पांच कंपनियों को खनन विभाग ने अनुमति दे दी है। बाकि के बालू घाटों की निविदा में शामिल कंपनियों को भी 15 अक्टूबर से पहले अनुमति मिल जाने की संभावना है।जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार की मानें तो अगले पांच वर्षों के लिए सोन नदी के बालू घाटों में खनन की जो अनुमति मिली है। उसके लिए विभाग ने कुछ नई शर्तों को संवेदकों के सामने रखा है। जिसे वे पूरा नहीं करेंगे। तो उनकी निविदा रद्द भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि15 अक्टूबर से शुरु होने वाले खनन से पहले सभी कंपनियां शर्तों को पुरा करने के बाद अपने घाटों का स्वामित्व प्राप्त कर लेंगे। जिसकी प्रक्रिया जारी है। फिलहाल बलॉक टू के अतिमिगंज, ब्लॉक चार के अमियावर, ब्लॉक छह के सबदला, ब्लॉक 10 और ब्लॉक 15 पर बालू खनन करने की अनुमति दी जा चुकी है।