रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के भदारा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसकी जानकारी देते हुए आरओ अनुराग आदित्य ने बताया कि चुनाव के लिए दो मतगणना केंद्र हैं जिनमें आठ पोलिंग एजेंटों की नियुक्ति की गई है। इससे पहले सुरक्षा के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर पुलिस बल तैनात रहेगा। आरओ अनुराग आदित्य व थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा चुनाव के सभी विंदुओ का अनुश्रवण करेंगे। आरओ ने बताया कि मतदान सुबह में शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारी उसी दिन परिणाम घोषित करने का प्रयास करेंगे।
रविवार को बीजेपी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीजेपी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं ने बीजेपी की नीति और कार्यप्रणाली से परिचित कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम सिंह ने तथा संचालन भाजपा के प्रखंड उपाध्यक्ष बबलू पाठक ने किया। मौके पर शशिभूषण प्रसाद, राकेश कुमार, प्रणव पांडेय, अरुण चौबे, महेंद्र पासवान, राजेश्वर प्रसाद, हरिशंकर मिश्रा, गुड्डू सिंह, बेला मिश्रा, तरुण पांडेय, कृष्णा मेहता, विजय प्रताप सिंह, दीपक गुप्ता, अमित मिश्रा, रविन सिंह, दिलीप कुमार, अंगद शर्मा, संजय गुप्ता, जनेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे।
युरिया विक्रेता पर FIR दर्ज
प्रभारी प्रखण्ड उर्वरक निरीक्षक सह सासाराम प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने यूरिया खाद बेचने के मामले में शनिवार को एक दुकानदार पर एफआईआर दर्ज कराई है। बना अनुज्ञप्ति के सोलह बोरा यूरिया निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को मिला था। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हुई निमहत के टीम की। नौहट्टा में इसका आयोजन रविवार को हुआ था। वहीं, नौहट्टा प्रखंड में पुलवामा के शहीदों का याद किया गया। इस क्रम में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कैंडल मार्च का आयोजन तिलोखर से नावाडीह खूर्द एसएसबी कैम्प तक हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
(रिपोर्ट: विजय कुमार पाठक, संवाददाता, नौहट्टा (रोहतास))