
औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में सदर एसडीपीओ मो.अमानुल्लाह खां, दाउदनगर एसडीपीओ कुमार रिषि राज, नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी एवं दाउदनगर थानाध्यक्ष के साथ गृहभेदन कांडो की समीक्षा की गई और उनके त्वरित उदभेदन एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए तथा रात्री गश्ती को प्रभावी बनाने हेतु निर्देश दिया गया। एसपी ने कहा कि संगीन अपराधों से जुड़ी शिकायतों की गहनता से जांच कर त्वरित कारवाई की जाए। नशा तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने, नशाखोरी का कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई अमल में लाएं। उन्होंने पुलिस अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए। थाने में आनेवाले हर व्यक्ति की सुनवाई हो तथा शिकायत पर तुरंत निष्पक्ष एवं न्यायोचित कारवाई की जाए। आदतन अपराधियों पर निगरानी रखें तथा उनके खिलाफ निवारक कारवाई करें।