
जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के सभी संभागों मध्याह्न भोजन, एसएसए(समग्र विकास) स्थापना, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता तथा डीबीटी की समीक्षा की । डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि विद्यालय में नामांकित बच्चों को 75 प्रतिशत की उपस्थिति के आधार पर छात्रवृति,पोशाक,नैपकीन, साइकिल आदि की राशि दी जा रही है। डीएम ने कहा कि 10 अगस्त तक सभी बच्चों के खाते में राशि भेज दी जाएगी। यदि किसी बच्चे या उसके माता-पिता का बैंक खाता नहीं है या फ्रिज है तो एलडीएम से बत कर समास्या का समाधान जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे। तथा विभाग के मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर बच्चो की विवरणी (खाता,नाम,कक्षा) आदि की प्रविष्ट कराएं। किसी भी विद्यालय में किसी परिस्थिति में मध्याह भोजन योजना बंद नहीं होना चाहिए। नौहट्टा प्रखंड के दो विद्यालयों में पानी की समस्या के कारण अल्टरनेट डे पर पीएचईडी द्वारा पानी टैंकर उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया गया कि कक्षा एक से बारह तक में 5 लाख छात्रों का नामांकन कर लिया गया है। डीएम ने कहा कि विद्यालय के पोषण क्षेत्र अन्तर्गत प्रत्येक दिन 4 बजे से 5 बजे तक अध्यापक विजिट करेंगे तथा फिल्ड डायरी तैयार करेंगे, जिसमें प्रत्येक घर में उपलब्ध बच्चों की संख्या, उनका नामांकन हुआ है या नहीं तथा घर के मुखिया के मोबाइल नंबर नोट करेंगे तथा छुटे हुए सभी बच्चो का 5 दिनों के अन्दर नामांकन सुनिश्चित करायेंगे।