पटना- केन्द्रीय चयन पर्षद ने सिपाही भर्ती को लेकर एक अक्टूबर को हुई दोनों पालियोंकी परिक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके साथ यह भी बताया कि इस संबंध में 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होने वाली परिक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है बता दें कि एक अक्टूबर को विभिन्न परिक्षा केंद्रों पर दो पाली में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परिक्षा आयोजित की गई थी। प्रश्न पत्र लीक होने के बाद केन्द्रीय चयन पर्षद ने यह फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि दो पाली में हुई लिखित परिक्षा में भारी सख्या में अभ्यार्थी परिक्ष में शामिल हुए थे। इस दौरान दोनों पाली में काफि सख्या में नकल करते हुए इलेक्ट्रोनिक्स डीवाईस एवं चीट पूर्जों के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में अभ्यार्थी गिरफ्तार हुए थे। इसके अतिरिक्त अन्य स्रोतो से भी ऐसी जानकारी प्राप्त हुई थी कि परिक्षा के प्रश्नों के तथाकथित उतर सादे पन्नों पर मात्र सिरियल नंबर के सामने उतर लिखकर मोबाईल एवं अन्य तरीकों से कतिपय अभ्यार्थियों द्वारा प्राप्त कर लिए गये हैं।विभिन्न परिक्षा केंद्रों में काफी संख्या में अभ्यार्थीयों द्वारा इन उतरों की नकल करते हुए और चीट पूर्जा के साथ पकड़े गए थे। इन सभी अभ्यार्थीयों के विरुध्द कांड दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। प्रथम दृष्टया सुनियोजित ढंग से संगठित गिरोह द्वारा ऐसा किया गया प्रतीत होता है। अनुसंधान के क्रम में इस तरह के और मामले प्रकाश में आने की संभावना जतायी जा रही है।