
भारत में 5जी नेटवर्क का विस्तार तेजी से हो रहा है और उसी अनुपात में मोबाइल यूजर इस नेटवर्क में शिफ्ट हो रहे हैं।एरिक्सन कंज्यूमर लैब की मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक देश में इस साल 3.1 करोड़ मोबाइल यूजर 5जी में शिफ्ट हो सकते हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में अमेरिका, ब्रिटेन,दक्षिण कोरिया, चीन जैसे कई अन्य 5जी अपनाने वाले शुरुआती देशों की तुलना में भारतीय यूजर 5जी अपनाने वाले शुरुआती देशों की तुलना में भारतीय यूजर 5जी डेटा का सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत में 100 प्रतिशत मेड इन इंडिया के साथ 5G की सबसे तेज शुरुआत हुई है. और प्रति स्मार्टफोन 26 जीबी का मासिक औसत उपयोग दुनिया में सबसे ज्यादा है। एरिक्सन कंज्यूमर लैब का यह सर्वे 28 देशों के 37 हजार कंज्यूमर्स के बीच किया गया।