विजय कुमार पाठक, संवाददाता, नौहट्टा (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड की रहने वाली प्रतिभाशाली खिलाड़ी शोभा का उत्साह बढ़ाने के लिए राजनीतिक दलों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता खड़े हो रहे हैं। पड़रियां की रहने वाली यह धावक 21 फरवरी को चंड़ीगढ़ में दौड़ लगाने जा रही है। इस दौरान उसके साथ दो पुरुष और एक महिला कोच रहेंगे। इसका बीड़ा जेडीयू के नेता आलोक सिंह ने उठाया है। अब स्थानीय एमएलसी प्रतिनिधि उम्मत रसुल ने अपने इलाके की इस दिग्गज रनर का उत्साह बढ़ाने के लिए सोमवार को ब्रांडेड मोबाइल गिफ्ट में दिया। बता दें कि शोभा ने नवादा में हुए एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। लेकिन आर्थिक संकट के कारण उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
डेहरी के नेहरू कॉलेज में प्लस टू की छात्रा शोभा को लगातार संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। दौड़ की प्रैक्टिस के लिए वो हर दिन सोन नदीं में जाती है। इसके साथ ही कोचिंग के लिए नौहट्टा जाने के क्रम में वो 6 किलोमीटर की दौड़ लगाती है।