
डेहरी-ऑन-सोन रोहतास। राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने कहा कि हमारी कुर्बानी इतिहास के पन्नों में मौजूद है। क्षत्रिय समाज के लोगों को ललकारना ठीक नहीं है , इसलिए मैं सांसद मनोज झा को सुझाव देता हूं इतिहास पढ़ने मे भलाई है कविता पढ़कर राजपूत समाज को बदनाम ना करें हम लोग अपने स्वाभिमान के लिए सड़क से गांव से खेत से खलिहान से पैदल चलकर संसद में पहुंच जाएंगे और ईंट का जवाब पत्थर से दे सकते है। रोहतास जिले के डिहरी ऑन सोन में वीर कुंवर सिंह चौक से राजपूताना क्षत्रिय समाज के हजारों नौजवानों के द्वारा स्वाभिमान रैली निकल गया और अपने आवाज को बुलंद किया गया, मैं उन्हें हार्दिक दिल से बधाई दे रहा हूं। उन्होंने कहा सांसद मनोज झा अपने गलती को भविष्य में नहीं दोहराएंगे और शीघ्र माफी मांग ले अगर ऐसा नहीं करते हैं तो क्षत्रिय परिवार समाज चुप नहीं बैठेगा अगली लड़ाई दिल्ली में होगी इसकी तैयारी गांव से लेकर शहर तक की जा रही है समय रहते माफी नहीं हुआ तो फिर जवाब देने के लिए बाध्य हो जाएंगे। हमारे बुद्धिजीवियों ने हमें देश की इज्जत आबरू बचाने के लिए देश के ऊपर मर मिटने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दिया है मुझे उन शहीदों पर गर्व है ।