आज मोहन बिगड़ डेहरी ऑन सोन में अत्यंत पिछड़ा समाज डेहरी के तत्वाधान में समाज के प्रमुख साथियों के साथ एक बैठक आयोजन किया गया जिसके अध्यक्षता शिवजग प्रसाद ने की जबकि संचालन अरुण कुमार शर्मा सांसद प्रतिनिधि ने की इस बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर बिहार सरकार के विशेष रूप से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव को राज्य में जाति गणना करने हेतु बधाई दी गई साथी केंद्र सरकार से बिना टालमटोल किया शीघ्र राष्ट्रीय स्तर पर जातीय गणना करने जाने के मांग की गई बैठक में मुख्य वक्ता राजद नेता विनय चंचल ने राज्य सरकार से जाति गणना के आंकड़ों के अनुरूप अत्यंत पिछड़ा वर्ग को सरकार में एवं मनोनय के पदों पर प्रतिनिधि देने की मांग की उन्होंने इंडिया गठबंधन से बिहार में 15 लोकसभा क्षेत्र में अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की टिकट की मांग की एक अन्य प्रस्ताव पारित कर बिहार सरकार से तमिलनाडु के तर्ज पर जाति जनगणना के आंकड़ों के अनुरूप के बिहार राज्य में अति पिछड़ी के लिए 27% तथा अति पिछड़ी के लिए 36% आरक्षण की मांग की गई बैठक में प्रधानमंत्री के इस बयान की निंदा की गई जिसमें कहा कि जाति गणना विकास में बाधा पहुंचाएगी बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में जाति गणना कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई और नहीं इस संदर्भ में प्रधानमंत्री का बयान गुमराह करने वाला है तथा आपत्तिजनक है इस बैठक ,दीपक शर्मा जनता दल यू० भारत शर्मा ,नंदकिशोर शर्मा बृजनंदन ठाकुर, श्याम बिहारी प्रजापति वार्ड पार्षद, अवधेश शर्मा वार्ड पार्षद ,अमन शर्मा वार्ड पार्षद ,मुजीबिल हक अंसारी वार्ड पार्षद ,अशोक शर्मा ,रंजीत कुमार मो० सरफराज आलम ,कपिल ठाकुर प्रकाश कुमार मीरा गुप्ता वार्ड पार्षद ,अजय कुमार शर्मा ,आनंद चौधरी वार्ड पार्षद ,प्रोफेसर विजय बहादुर प्रजापति ,अधिवक्ता विजेंद्र प्रसाद प्रदीप शर्मा रवि शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता सुहैल अहमद जदयू नेता जुनैद अंसारी तौफिक आलम साहित्य कई लोग उपस्थित हूए है