
डिजिटल टीम,डेहरी ऑन सोन/ देहरादून, आईबी के स्पेशल डायरेक्टर राहुल रसगोत्रा ने कहा है कि आतंकवादियों की भर्ती के लिए सोशल मीडिया के चैट रुम का इस्तेमाल किया जा रहा है।देश की आंतरिक सुरक्षा को प्रभावित करने के लिए विदेशी ताकतें अपने हितों के लिए निर्धारित एजेंडा फैलाने को भी सोशल मीडिया को जरिया बना रही हैं। देहरादून में आयोजित 49 वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस के दूसरे दिन रविवार को आतंरिक सुरक्षा और सोशला मीडिया की चुनौतियां विषय बोलते हुए रसगोत्रा ने कहा कि असामाजिक तत्व अलगाववाद को बढ़ावा देने लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। आतंकवादियों की भर्ती तब तक सीधे सोशल मीडिया चैट रुम में बैठकर हो रही है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल निर्धारित एजेंडा फैलाने के लिए किया जा रहा है,जिससे देश की आतंरिक सुरक्षा प्रभावित हो।