
दशहरा में पूर्ण रूप से डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध
रामगढ़।नगर क्षेत्र स्थित थाना परिसर में दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पर्व को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने किया।वहीं मौके पर अंचलाधिकारी अर्चना कुमारी व बीडीओ केशव राय मौजूद थे ।बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से आगामी पर्वों मनाने की अपील की गई।मौके पर थानाध्यक्ष ने उपस्थित क्षेत्र वासियों से कहा कि पर्व अमन शांति ,प्रेम का प्रतीक होता है। हमारे देश में सभी धर्मों के लोग एक दूसरे का पर्व शांति पूर्ण माहौल में प्रेम,सम्मान पूर्वक मनाते आ रहे हैं।यही हमारी परंपरा रही है जिसको हम सभी लोग निभाते आ रहे हैं और आगे भी निभाते रहेंगे।उन्होंने आगे कहा कि डीजे पर विशेष रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना है अगर वैसी कुछ बात होती है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही।उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।चौक चौराहों पर पुलिस की विशेष तैनाती की गई है।तथा सुरक्षा की दृष्टि से पूजा पंडाल के इर्द गिर्द सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही जिसकी जिम्मेदारी पूजा कमिटी की होगी।साथ ही उन्होंने वोलेंटियर दस्ता निर्माण कर थाना को सूचित करने कि भी बात कही।वहीं उन्होंने बताया कि चिन्हित स्थानों से ही जुलूस गुजरेगी किसी भी हाल में रूट चार्ट नही बदला जाएगा।विसर्जन 25 को शाम तक कर लेना है।उक्त अवसर पर इंस्पेक्टर राम जी,अकोढ़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजन हर्षवर्धन उर्फ चुन्नू तिवारी, नरहन – जमुरना ग्राम पंचायत के मुखिया जय प्रकाश तिवारी,मसाढ़ी पंचायत के मुखिया अंजनी मिश्रा, सिसौड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह, बड़ौरा के मुखिया पप्पू पासी,अहीवास पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र प्रजापति,देवहलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बाबू लाल यादव,पूर्व मुखिया गौतम खरवार, सहुका के मुखिया मनोज राम,गोवर्धन साह,काशी नाथ गुप्ता,नगर पंचायत के उप सभापति प्रतिनिधि शेख कासिम,सुनील सिंह,सुनील तिवारी सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।